होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रियांशु और अनन्या ने पास की जेईई प्रवेश परीक्षा

होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रियांशु और अनन्या ने जेईई प्रवेश परीक्षा पास कर ली है। प्रियांशु राना ने 97;23 प्रतिशत अंकों के साथ…

priyanshu-and-ananya-of-haps-almora-passed-jee-entrance-exam

होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रियांशु और अनन्या ने जेईई प्रवेश परीक्षा पास कर ली है। प्रियांशु राना ने 97;23 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा जबकि अनन्या सत्यपाल ने 95;85 प्रतिशत अंको के साथ यह प्रवेश परीक्षा पास की। दोनों के जेईई प्रवेश परीक्षा पास करने पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है।


प्रियांशु के पिता गणेश चन्द्र सिंह राना भारतीय सेना में कार्यरत हैं तथा माता गृहिणी हैं। उन्होंने अपने पुत्र की सफलता का श्रेय विद्यालय एवं पुत्र के स्वयं के परिश्रम को दिया है। अनन्या सत्यपाल के पिता देवेन्द्र सिंह सत्यपाल खुद का व्यवसाय करते है जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। अनन्या के परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री ने बिना किसी कोचिंग के जेईई परीक्षा पास की। अनन्या सत्यपाल ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भी 98;4 प्रतिशत अंक पाकर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था।


होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर प्रधानाचार्य डॉ० मनोज चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट,प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट,दीवान सिंह बिष्ट और श्री किशन सिंह बिष्ट ने भी दोनों बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के सभी अध्यापकों और स्टाफ के सभी सदस्यों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी है।