नौकरी ही नौकरी,निजी क्षेत्र की कंपनी प्राक्टर एण्ड गैंबल ने निकाली बंपर भर्ती,ऐसे करे अप्लाई

एफएमजीसी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पीएण्ड जी कंपनी को अल्मोड़ा,काशीपुर,रूद्रपुर और हल्द्वानी में अपने वेयरहाउस के लिए और सेल्स के लिए कर्मचारियों की तलाश है।…

एफएमजीसी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पीएण्ड जी कंपनी को अल्मोड़ा,काशीपुर,रूद्रपुर और हल्द्वानी में अपने वेयरहाउस के लिए और सेल्स के लिए कर्मचारियों की तलाश है। कंपनी आकर्षक वेतन,पीएएफ,ईएसआई भी आफर कर रही है।


बताते चले कि पी एण्ड जी कंपनी एरियल,टाइड डिटर्जेट,जिलेट ब्लेड एंड रेजर,विक्स,बाम,डाइपर आदि प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी अल्मोड़ा,रूद्रपुर,काशीपुर और हल्द्वानी लोकशन पर भर्ती कर रही है। कंपनी को इन सभी लोकशन के लिए महिला और पुरूष सैल्समैन,डिलीवरी बॉय,वेयरहाउस में काम करने के लिए पुरूष अभ्यर्थी और सेल्स प्रमोटर महिला और पुरूष की आवश्यकता है।

आवश्य योग्यता इंटर,ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट रखी गई है। कंपनी पीएफ,ईएसआई की सुविधा भी दे रही है। आवेदक के पास खुद का वाहन होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए 8650002151,8650002138,8650002191 पर फोन करके सम्पर्क कर सकते है।