वेस्ट बंगाल की घटना पर अल्मोड़ा में भी प्राइवेट डाँक्टरो में उबाल, ओपीडी की ठप, मरीज बेहाल, सरकारी अस्पतालों में उमड़ी रोगियों की भीड़

अल्मोड़ा:- पश्चिम बंगाल में डाक्टरों के आंदोलन के समर्थन में आइएमए से जुड़े डाँक्टरों ने संगठन के आह्वान पर ओपीडी कार्य ठप रखा, इसका असर…

जिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

अल्मोड़ा:- पश्चिम बंगाल में डाक्टरों के आंदोलन के समर्थन में आइएमए से जुड़े डाँक्टरों ने संगठन के आह्वान पर ओपीडी कार्य ठप रखा, इसका असर मरीजों पर दिखा परेशान लोग सरकारीनअस्पताल पहुंचे इसके बाद सरकारी अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा रहा|
इससे पूर्व प्राईवेट डाक्टर 14,15 व16 जून को विरोध स्वरूप बांह में काली पट्टी बांध कर काम कर चुके हैं|
सोमवार को इंडियन मेडिकल एशोसियेशन
(आईएमए )से जुड़े सभी चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी कार्य पूर्ण रूप से बंद रखा|
इस दौरान हुई बैठक में डाक्टरों ने कहा कि चिकित्सा कर्मी व चिकित्सा संस्थानों में बढ़ती हुई हिंसा की घटनाएं शर्मनाक हैं।इन्हें रोकने के लिए अविलम्ब एक राष्ट्रीय कानून लाने की जरूरत है।
वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सक प्रयास कर सकता है गारंटी नहीं ले सकता।
सभी चिकित्सको नें कहा कि अगर कोई ठोस कानून न बनाया गया तो चिकित्सक गंभीर मरीजों का इलाज करने से बचेंगे जिससे जन साधारण को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।साथ ही रास्ते में मरने वाले मरीजों का प्रतिशत बहुत बढ़ जाएगा|सभी ने प्रधीनमंत्री से अविलंब ठोस कदम उठाने की मांग की| बैठक में ड़ाक्टर एनएस चौहान,डा. एससी पांडे,डा. ललित पंत,डा.जेसी दुर्गापाल,डा.एएस गुसाई,डा. विनीता जोशी,डा.बीसी पुनेठा सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे|

https://uttranews.com/2019/06/09/what-is-a-foldable-smartphone-learn-from-mobile-guru/