बड़ी खबर:- निजी बीएड संस्थानों की होगी जांच, संस्थानों में मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से संबद्ध निजी बीएड संस्थानों में नियुक्त फैकल्टी के निर्धारित योग्यता पूरी नही करने तथा कई संस्थानों के मानको के विपरीत…

IMG 20190706 WA0040
IMG 20190706 WA0040

अल्मोड़ा। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से संबद्ध निजी बीएड संस्थानों में नियुक्त फैकल्टी के निर्धारित योग्यता पूरी नही करने तथा कई संस्थानों के मानको के विपरीत चलने की शिकायत पर कुलपति प्रो. केएस राणा ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति को सम्बंधित निजी संस्थानों की जाँच कर शीघ्र जाँच रिपोर्ट सौपने के आदेश दिए है।कुलपति के इस कदम के बाद विवि से सम्बद्ध निजी संस्थानों में हड़कंप मचा हुवा है।
दरअसल कुछ लोगो ने विवि से सम्बद्ध निजी बीएड संस्थानों में निर्धारित योग्यता के अनुसार फैकल्टी नियुक्त नही होने तथा कई संस्थानों के मानको के विपरीत संचालित होने की शिकायत राज्यपाल से की थी। बीते दिनों सचिवालय से प्राप्त पत्र के बाद कुलपति प्रो. राणा ने मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति में सदस्य कार्य परिषद् कुमाऊँ विवि अधिवक्ता केवल सती, डीएसबी परिसर नैनीताल के समाजशास्त्र विभाग में तैनात प्रो. बीएस बिष्ट, उप कुलसचिव (मान्यता) केआर भट्ट को नियुक्त किया है। समिति को जाँच आंख्या शीघ्र अधोहस्ताक्षरी को सौपने के आदेश दिए है। बता दे की वर्तमान में कुमाऊँ विवि के सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी संस्थानों समेत कुल 52 कॉलेजो में बीएड का पाठयक्रम संचालित है। जिसमे 40 से अधिक निजी संस्थान सम्मिलित है। इधर विवि की इस कार्रवाई के बाद कई निजी संस्थानों के ऊपर गाज गिर सकती है।