Gurdaspur Jail Clash: गुरदासपुर जेल में कैदियों ने मचाया बवाल, कई हुए घायल, जाने पूरा मामला

Punjab Jail News: कैदियों के हमले में जेल सिक्योरिटी में तनात योद्धा सिंह, थाना धारीवाल के SHO मनदीप सिंह, एएसआई जगदीप सिंह, एक पुलिस फोटोग्राफर…

Screenshot 20240314 163015 Chrome

Punjab Jail News: कैदियों के हमले में जेल सिक्योरिटी में तनात योद्धा सिंह, थाना धारीवाल के SHO मनदीप सिंह, एएसआई जगदीप सिंह, एक पुलिस फोटोग्राफर घायल हुए। इसके अलावा थाना काहनूवान के हवलदार बलजिंदर सिंह भी घायल हो गए, जिससे कुल घायलों की संख्या चार हो गई।

Gurdaspur Jail :14 मार्च का दिन पंजाब की गुरदासपुर सेंट्रल जेल मे भी आम दिनों की तरह काम शुरू हुआ लेकिन दिन चढ़ते चढ़ते जेल का पारा भी काफी चढ़ गया और यह पारा ऐसा चढ़ा कि उसने बवाल की शक्ल ले ली। कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए जिसे शांत करने पहुंचे पुलिस वालों पर कैदियों का गुस्सा फूट पड़ा और इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं की जेल परिसर ईटों से पट गया है और इन्हीं ईटो से होते हुए पुलिस का एक वाहन पीछे की ओर आ रहा है। साइड में पुलिस वाले डर के मारे छुपते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। कैदियों ने पुलिस वालों पर जमकर ईंट-पत्थर चलाए।

कैदियों के हमले में जेल सिक्योरिटी में तैनात योद्धा सिंह, थाना धारीवाल के एसएचओ मनदीप सिंह, एएसआई जगदीप सिंह, एक पुलिस फोटोग्राफर घायल के अलावा थाना काहनूवान के हवलदार बलजिंदर सिंह भी घायल हो गए, जिससे कुल घायलों की संख्या चार हो गई। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जेल में हालत भी काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि उन पर काबू पाने के लिए पठानकोट बटाला और अमृतसर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, कैदियों को रोकने के लिए पुलिसवालों ने हवाई फायरिंग तक की।