900 प्रतिभागियों तक पहुंचा ‘योग करो,निरोग रहो फिट इंडिया’ अभियान

अल्मोड़ा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग करो,निरोग रहो व फिट इंडिया अभियान के तहत अल्मोड़ा के विभिन्न विद्यालयों में अभियान चल रहा है|पतंजलि की योग…

cropped IMG 20190830 WA0220
IMG 20190830 WA0220

अल्मोड़ा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग करो,निरोग रहो व फिट इंडिया अभियान के तहत अल्मोड़ा के विभिन्न विद्यालयों में अभियान चल रहा है|पतंजलि की योग प्रशिक्षिका एवं प्रचारक खष्टी बसेड़ा ने अल्मोड़ा नगर क्षेत्र तथा आस पास के सैकड़ों गांवो तथा विद्यालयों में निशुल्क योग कराकर अभियान के तहत योग सिखाया जा रहा है| उन्होंने बताया कि अब तक करीब 900 बच्चों युवक युवतियो व महिला पुरुषों को योग के माध्यम से प्रशिक्षित किया है|बताया कि नगर में विवेकानंद बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय पंचधारा,जीजीआईसी अल्मोड़ा, मालविका विद्यालय राजकीय जूनियर विद्यालय नरसिंहबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय माल सहित कई विद्यालयों के अलावा माल गांव, आफीसर्स कालौनी, डुबकिया, वर्मा परिषद, मकेड़ी , ढूंगाधारा, राजपुरा,लाला बाजार, धारानौला, सरसों,जैंगल सहित कई गांवो में यह अभियान चलाया जा रहा है| उन्होने स्वास्थ्य के लिए आवश्यक योग को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है|

IMG 20190830 WA0220 1