देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई यानी आज प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कई बड़ी बातों का जिक्र किया।
ज्ञात है कि भारत सरकार ने कई तरह की योजनाएं चलाई है। जिसका लाभ देश के लाखों लोग उठा रहें है। वही अब एक और लाभकारी योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना , इसके माध्यम से स्कूलों को मॉडर्न बनाना है।
इस योजना का उद्देश्य है कि देश के हर स्कूलों को मॉडर्न बनाना है और साथ ही अच्छी तकनिकों के साथ बच्चों को पढ़ाना है। भारत में सरकारी स्कूलों की संख्या भी बहुत ज्यादा है जिसमें बहुत सारे बच्चे पढ़ाई करते हैं इन स्कूलों का उद्देश्य यह है कि सभी को अच्छी शिक्षा मिल सके बिना किसी भेदभाव के अमीर गरीब सभी बच्चों को अच्छा ज्ञान दिया जा सके।
प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना के उन स्कूलों को सबसे पहले मॉडर्न बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिनकी स्थिति बहुत दयनीय है। इस स्कीम में किस तरह विकसित होने वाले स्कूल आम स्कूलों से अलग होंगे।
इस स्कीम को भारत सरकार द्वारा साल 2022 में लॉन्च किया गया था, पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया जिसे पीएम श्री स्कूल योजना के नाम से भी जाना जाता है। भारत सरकार की इस योजना के तहत 18 लाख छात्रों को इसका लाभ मिलेगा,
इस योजना की एक अहम बात यह है कि ये सभी स्कूल सरकारी होंगे, जिसको चुनने में राज्य राज्य सरकार से बातचीत के साथ किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर इसका ऐलान किया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई केंद्र प्रायोजित योजना पीएम श्री स्कूल को मंजूरी दी है पीएम श्री स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों को मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान करेंगे।
भारत सरकार की पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों को मॉडर्न तकनीक से विकसित किया जाएगा। इसके तहत क्लासों को नई तकनीक के साथ बनाया जाएगा और लेबोरेटरी की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों को अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही योजना के तहत नेत्रहीन छात्रों के लिए भी पढ़ाई के लिए अलग से बंदोबस्त किया जाएगा।