प्रधानमंत्री ने आपातकाल के 49 वर्ष होने पर याद किया इस काले दिन को, लगातार किये चार ट्वीट जाने क्या क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आपातकाल के 49 वर्ष पूरे होने पर लोकतंत्र के इस काले दिन को याद किया और उन्होंने कहा कि…

n6192647891719296793926ce1107a2f048182f5a51561e8dc362289e6008e7b656b34687f572b5b81aad8f

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आपातकाल के 49 वर्ष पूरे होने पर लोकतंत्र के इस काले दिन को याद किया और उन्होंने कहा कि आज उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देना चाहिए जिन्होंने इस आपातकाल का विरोध किया था।

उन्होंने कहा कि आपातकाल का काला दिवस हमें याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रताओं को नष्ट कर दिया और भारत के उसे संविधान को बर्बाद कर दिया जिसे हम भारतीय बेहद सम्मान करते थे।

आज ही के दिन साल 1975 में देश में आपातकाल (Emergency) लगाया गया था। 25 जून 1975 मे लगी इमरजेंसी 21 मार्च 1977 यानी कि पूरे 21 महीने चला था। आपातकाल को आज 49 साल पूरे हो गए हैं लेकिन लोगों के जहन में इतिहास का वो काला स्याह अध्याय आज भी जिंदा है।

पीएम मोदी ने लिखा कि जिन लोगों ने इमरजेंसी लगाई, उनको हमारे संविधान के प्रति अपना प्यार जताने का कोई अधिकार नहीं है। पीएम ने कहा कि ये लोग वही हैं, जिन्होंने अनगिनत मौकों पर अनुच्छेद 356 लागू किया। प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म करने के लिए विधेयक लाया गया, संघवाद को नष्ट किया और संविधान के हर पहलू का उल्लंघन किया।