प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इन महिलाओं के शुरू की हितकारी योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वर्ष 2014 में महिलाओ के लिए कई हितकारी योजनाएं शुरू की। जिसमें में एक योजना है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वर्ष 2014 में महिलाओ के लिए कई हितकारी योजनाएं शुरू की। जिसमें में एक योजना है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जो कि 1 जनवरी 2017 में शुरू हुई थी।

हालाकि वर्ष 2022 में मिशन शक्ति के एक घटक के तौर पर संशोधित किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान मजदूरी हानि के आंशिक मुआवजे के लिए नकद प्रोत्साहन देना है, जिससे की महिलाएं बच्चे के जन्म से पूर्व और उसके बाद पर्याप्त आराम कर सकें।

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार करने पर भी जोर दिया जाता है। सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ के यह योजना दो अलग अलग किश्तों में 5,000 रु का लाभ देती हैं। अब मोदी सरकार द्वारा इस लाभ का विस्तार दूसरे बच्चे के लिए भी कर दिया गया है।