प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिखा गरबा गाना बजेगा इस नवरात्रि,देखिए वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि को लेकर एक गीत लिखा है। जिसको आवाज भानुशाली द्वारा दी गई है। पीएम मोदी के लिखे गए गरबा गीत…

IMG 20231014 193240

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि को लेकर एक गीत लिखा है। जिसको आवाज भानुशाली द्वारा दी गई है। पीएम मोदी के लिखे गए गरबा गीत का वीडियो रिलीज हो चुका है। गौरतलब है गुजरात में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। जिसको देखते पीएम मोदी द्वारा यह गीत लिखा गया है।

बता दें की पीएम द्वारा यह गीत वर्षो पहले लिख दिया गया था। जिसको भानुशाली व तनिष्क बागची द्वारा गाया गया है। गीत के निर्माता जैकी भगनानी है। यह गीत यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। यह गीत नवरात्रि के दौरान चलेगा साथ ही गुजरात की संस्कृति को देखने के लिए प्रेरित करता है।

इसे नदीम शाह ने डाइरेक्ट किया है। चैनल ने लिखा, ‘तो अपनी टीम तैयार करें, अपने डांडिया और घाघरा तैयार करें, और ‘गरबो’ को अपना नवरात्रि गान बना लें।