प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम जनमन योजना के तहत जारी करेंगे पहली किस्त , योजना के लाभार्थियों से करेंगे बात

केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाती है। ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है पीएम जनमन योजना।…

n5743478121705318819705b15d760071660fdbd41e6a28a43a74e2cd1fa6757c25e8d344dba002b0a9419c

केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाती है। ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है पीएम जनमन योजना। जिसकी पहली किस्त आज यानी 15 जनवरी को जारी होने वाली है।

प्रधानमंत्री आदिजाति न्याय महाअभियान के तहत एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त की घोषणा करेंगे। यह किस्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जारी की जाएगी। बताया गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी योजना के लाभार्थियों से वह बात भी करेंगे।

इस योजना का बजट करीब 24,000 करोड़ रुपए का है। जिसमें 9 मंत्रालय शामिल होंगे। इस योजना के तहत गरीबों और पिछड़े लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है। जिसका सभी लाभार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। आपको बता दें कि यह योजना विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों के लिए है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 समुदायों की पहचाना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों को दी गई है।

योजना का उद्देश्य है कि ऐसे परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास , पेयजल और स्वच्छता और शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाएं देकर पीवीजीटी की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।