प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में करेंगे तीन रैलियां , बीजेपी की तैयारियां शुरू

भाजपा ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट केंद्र को भेज दी है। जल्द ही प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी…

PM Modi 3 1

भाजपा ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट केंद्र को भेज दी है। जल्द ही प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो को लेकर भी बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेलियो को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

वही विशेष रथ देहरादून पहुंच गया है। जल्द ही कुछ औपचारिकताओं के बाद भाजपा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तारीखों और स्थान का एलान करेगी। बताया जा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड में तीन रैलियां करने की संभावना है। जिसको लेकर बीजेपी की तैयारियां जोरो से चल रही है। पीएम मोदी दो रैली गढ़वाल मंडल और एक कुमाऊं मंडल में कर सकते है। गढ़वाल में हरिद्वार और श्रीनगर में कर सकतें है वही कुमाऊं में उधम सिंह नगर में जिसकी योजना बनाई जा रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि हमने केंद्रीय नेतृत्व में लोकसभा स्तर पर स्टार प्रचारकों सूची में केंद्रीय नेतृत्व की अधिकतम संख्या रखने की।अपील की है। प्रधानमंत्री गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, योगी जैसे कई नाम केंद्र को भेजे गए है। जिसकी सूची हाईकमान एक दो दिन में जारी कर देगा।