प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टनल सुरंग में फंसे मजदूरों की ली जानकारी , रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बनाया प्लान

उत्तरकाशी के टनल में सुरंग में फंसे मजदूरों का हाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जाना। प्रधानमंत्री ने कहा…

n55803346017004614514706f3d14fa4c71c1068b8f7cb999c549a36a10d41265e2aa7b1c808dbe73e62944

उत्तरकाशी के टनल में सुरंग में फंसे मजदूरों का हाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जाना। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक बचाव उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहें हैं। केंद्र और राज्य की एजेंसियों के परस्पर समन्वय से श्रमिको को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। कहा की फंसे हुए मजदूरों को मनोबल बनाए रखने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियां परस्पर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। कहा कि उन्होंने स्वयं ही मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और लगातार बचाव कार्य में नजर बनाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक टनल सुरंग में फंसे मजदूरों की तीन बार जानकारी ले चुके है। पीएमओ की टीम भी मौके का निरीक्षण कर चुकी है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और समन्वय का कार्य कर रहीं हैं।