वैसे तो हिंदू धर्म में कई तरह के चमत्कार होते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही चमत्कार से रूबरू कराएंगे। जिसको देख आप भी सोच में पढ़ जाएंगे की ऐसा भी हो सकता है क्या। जी हां… हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिस वीडियो ने पीएम मोदी को भी हैरान कर दिया है।
बता दें कि इस घटना का जिक्र खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर के दिया है। पीएम मोदी ने बताया है कि एक शख्स बोरिंग करवा रहा था, लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा था, इसके बाद ही जैसे ही गौ माता के चरण पड़े, वैसे ही उस जगह पर से पानी निकलना शुरू हो गया। वहीं ट्विटर पर इस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए यह वीडियो
यह व्यक्ति कई दिनों से बोरिंग करवा रहा था, लेकिन पानी नहीं निकल रहा था। फिर इस जगह यह गौमाता आकर खड़ी हो गई, तो पंप के बिना ही मानो पाताल गंगा का फ़व्वारा फूट पड़ा।
— Narendra Modi Pariwar (@R9Bhau) May 22, 2024
यह है अपने ३३ कोटि देवताओं के निवास की शक्ति
जयतु सनातन धर्म 🙏🚩 pic.twitter.com/R29u9GfpLN