प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती से पहले देशवासियों से अपील करते हुए कही यह बात

दिल्ली। 2 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष गांधी जयंती को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र…

n542338216169599135022219566f3767a0c47fc51e7cdc0d39a3e11e6af06973b5177ea5bc7d0bfb079141

दिल्ली। 2 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष गांधी जयंती को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगो से अपील करते हुए स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए कहा है।

पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एक अक्टूबर की सुबह 10 बजे हम एक महत्त्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आएंगे’।

आगे लिखा कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और इसका हर प्रयास मायने रखता है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए एक नेक प्रयास में शामिल हो।