नेपाल में आए भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख , ट्विट कर कहा भारत नेपाल के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है

शुक्रवार की देर रात नेपाल में आए भूकंप पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। पीएम ने एक्स पूर्व में ट्विटर…

3ff7108e2ebaa42ca1b3f986d612647d original

शुक्रवार की देर रात नेपाल में आए भूकंप पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। पीएम ने एक्स पूर्व में ट्विटर पर दुख जताते हुए लिखा कि नेपाल में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान और क्षति से बहुत दुखी हूं।

लिखा कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है और हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करतें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में शोक व्यक्त करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को भी टैग किया है।ज्ञात हो कि बीते देर रात साढ़े ग्यारह बजे 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटको से धरती डोली थी, इस भूकंप के झटके में अब तक करीब 128 लोगों की मृत्यु की खबर सामने आई और करीब 1000 लोग घायल हो चुके हैं।

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक बीते देर रात आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती हैं। यह झटके नेपाल के साथ दिल्ली,उत्तर प्रदेश बिहार , उत्तराखंड में भी महसूस हुए।