प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा (Prime Minister discussion on examination) कार्यक्रम में जीआईसी लोधिया के छात्र अमित का चयन

Prime Minister discussion on examination

IMG 20210320 WA0005

अल्मोड़ा, 20 मार्च 2021- जीआईसी लोधिया में कक्षा 11 के छात्र अमित रावत का चयन प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा (Prime Minister discussion on examination) कार्यक्रम के लिए हुआ है। इसके लिए बीते रोज प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली से वीडीयोग्राफी टीम ने जीआईसी लोधिया पहुंच कर छात्र अमित के प्रश्नों की वीडियोग्राफी की।

यह भी पढ़े….

Pithoragarh- सामान्य रोगों से बचाव और आयुर्वेदिक चिकित्सा की जानकारी दी

Uttarakhand- पदोन्नति बाधित किए जाने पर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

इसका प्रसारण प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा (Prime Minister discussion on examination) कार्यक्रम 2021 में होगा। अमित के इस कार्यक्रम के लिए चयन होने पर प्रधानाचार्य एसएल टम्टा सहित सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों और छात्र छात्राओं ने हर्ष जताया है और अमित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अमित ने पिछले वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 86.88 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। उनके पिता किसान हैं एक सामान्य परिवार के बच्चे का चयन इस कार्यक्रम के लिए होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/