डेस्क :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मोदी उधमसिंह नगर में एक जनसभा के भी संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनावों से पूर्व पीएम का यह दौरा भाजपा के लिए उत्साहजनक बताया जा रहा है।
मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
मालूम हो कि लोक सभा चुनावों में पिछले बार पीएम का दौरा भाजपा के लिए उत्साहजनक साबित हुआ था। पिछले आम चुनावों में भाजपा ने राज्य की सभी पांचों सीटों पर विजय हासिल की थी। इस बार सीटो को बरकरार रखने की चुनौती को देखते हुए पीएम का यह दौरा अहम माना जा रहा है।