आसमान छू रहे सब्जियों के दाम , टमाटर हुआ और अधिक लाल तो प्याज ने निकाले आसूं , देखिए रेट लिस्ट

सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। हालांकि मंडी में सब्जियों के दाम कम है लेकिन मंडी से बहार से आते ही सब्जियों के दाम…

सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। हालांकि मंडी में सब्जियों के दाम कम है लेकिन मंडी से बहार से आते ही सब्जियों के दाम सुनते ही सर्दी में भी गर्मी जैसे पसीने छूट रहें है। बढ़ती महंगाई के चलते टमाटर और अधिक लाल हो रहा है तो प्याज खूब आसूं निकाल रहा है। बता दें कि मंडी व रेहड़ी में बिकने वाले सब्जियों के दामों में काफी अंतर है। बढ़ते हुए सब्जी के दामों ने आमजन की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है।

रेहडी पर सब्जियों के दाम (किलो) मंडी में सब्जियों के दाम (किलो)-हरीमिर्च 120 हरीमिर्च -80-प्याज 80 प्याज – 50-आलू 40 से 60 आलू -20-शिमला मिर्च 120 शिमला मिर्च -40- गाजर 80 गाजर -30-मटर 140 मटर -60बैंगन 80 बैंगन -30फूल गोभी 60 फूलगोभी – 10 पत्ता गोभी 80 पत्ता गोभी-20टमाटर 60 से 80 टमाटर -40लौकी 120 लोकी-30तरोई 120 तरोई -30 से 40हरी प्याज 180 हरी प्याज-80खीरा 60 से 80 खीरा-30 से 40पालक 60 पालक 15 से 20बथुवा 150 बथुवा -60नींबू 180 नींबू -80 से 140