आज 1 मार्च से इन चीजों के दाम बढ़ गये ,आम आदमी के पॉकेट पर सीधा पड़ेगा असर, जानिए किन चीजों के बढ़े दाम

आज से march का महीना शुरू हो गया है, ऐसे में रोजमर्रा की कई important चीजों के दाम आज से बढ़ गए हैं। आप सभी…

काम की खबर:

आज से march का महीना शुरू हो गया है, ऐसे में रोजमर्रा की कई important चीजों के दाम आज से बढ़ गए हैं। आप सभी को बता दें कि सरकारी तेल company ने आज से कमर्शियल गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder price) के दाम बढ़ा दिए हैं। अब 19 किलोग्राम वाले commercial gas cylinder के दाम आज से 105 रुपए बढ़ गए हैं और 14 किलोग्राम वाले गैस cylinder की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। इसी के साथ अमूल दूध (Amul milk price) ने प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की है

आप सभी को बता दें कि देश की बड़ी एफएमजीसी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL products) ने February में अपने product के दाम में दो बार बढ़ोतरी की है। जी हाँ और इस महीने में आपके घरेलू बजट पर बढ़ी कीमत का असर दिखाई देगा, इसके अलावा नया product महंगा मिलेगा। आप सभी को पता ही होगा February महीने में आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश की बड़ी एफएमजीसी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने फरवरी में lifeboy, luxs और piers साबुन के अलावा सर्फ एक्सेल मैटिक, कम्फर्ट फैब्रिक कंडीशनर, डव बॉडी वॉश जैसे ब्रांडों की स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की कीमतों में और बढ़ोतरी की है।

वहीं बीते सोमवार को ब्रोकरेज एडलवाइस सिक्योरिटीज ने कहा कि उसके चैनल चेक के अनुसार, एचयूएल के होम और पर्सनल केयर कैटेगरी में कीमतें 1-9 फीसदी तक बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि फरवरी महीने में एचयूएल (HUL) द्वारा कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है।