shishu-mandir

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज का वादा,व्यापारियों की समस्या को लेकर पहले दिन से होगा काम,समर्थकों की टीम के साथ किया हर दुकान में प्रचार

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा:- नगर व्यापार मंडल चुनाव के चलते अध्यक्ष प्रत्याशी मनोज सिंह पवार ने पलटन बाजार से मिलन चौक तक पूरी बाजार में सभी व्यापारियों से मिलकर उन्हें सपरिवार नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी बड़ों से आशीर्वाद लिया|

new-modern
gyan-vigyan

उसके पश्चात मनोज ने पांडेखोला, कर्नाटकखोला, खोल्टा, बेस, खत्याड़ी, कर्बला, दुगलखोला, पुलिस लाइन,अफीसर क्लब,बॉडी बगीचा, राजपुरा, नियाजगंज, सब्जी मंडी, सीड़ी बाजार,धारानौला, मकेड़ी, एनटीडी पापरशैली,धार की तूनी, जाखन देवी, माल रोड सभी व्यापारी से मिलकर उन्हें सपरिवार नववर्ष की शुभकामनाएं दी और बड़ों से आशीर्वाद लिया व आगामी चुनाव में चुनाव चिन्ह “किताब” पर मोहर लगाकर एक बार फिर से विजय प्रत्याशी बनाने के लिए समर्थन मांगा|

saraswati-bal-vidya-niketan

सभी व्यापारियों ने उत्साह दिखाते हुए पंवार को भी सपरिवार नववर्ष की बधाई दी व आगामी चुनाव में एक बार फिर से समर्थन कर वोट करने के लिए आश्वस्त किया|

मनोज सिंह पवार ने सभी व्यापारियों का समर्थन करने के लिए व उनके पक्ष में वोट करने के लिए आश्वस्त किए जाने पर सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि वह आगे भी व्यापारियों की उम्मीदों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करने के लिए उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे |


प्रचार के दौरान उनके साथ ललित साह, देवेंद्र कनवाल, कैलाश मेहरा, ललित सिंह कार्की, कुंदन खमपा, नूतन गुरुरानी, संजू बिष्ट, मन्नू बिष्ट, सुधांशु साह,नंदन आर्य, दीवान सिंह ढेला, मनोज जोशी,ललित कनवाल, गोविंद अधिकारी, गिरिराज साह, अंकित पांडे, सुनील बिष्ट, अभिनव जगाती, दीपक तिवारी, संजय बिष्ट, चंदन लटवाल, चंदन रावत, मोहित चौधरी सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी शामिल थे|