हरिद्वार के दिव्यांग शिक्षक को राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया सम्मानित

देहरादून। उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि दिव्यांग शिक्षक के काम से प्रभावित होकर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें सम्मानित किया। दरअसल राष्ट्रीय…

President honored the disabled teacher of Haridwar

देहरादून। उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि दिव्यांग शिक्षक के काम से प्रभावित होकर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें सम्मानित किया। दरअसल राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित प्रदीप नेगी को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राष्ट्रपति प्रोटोकॉल तोड़कर दिव्यांग शिक्षक को सम्मानित करने मंच से नीचे आईं।

बताते चलें कि राजकीय इंटर कॉलेज भेल में तैनात अध्यापक प्रदीप नेगी एकेश्वर ब्लॉक के भंडारी गांव पौड़ी गढ़वाल निवासी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदीप नेगी से वार्ता कर उनके द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के कार्य की सराहना की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिक्षक प्रदीप नेगी से कहा कि वह उनके स्कूल में आकर वहां किए गए कार्यों को कभी जरूर देखेंगे। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी शिक्षक प्रदीप नेगी को स्कूल में आकर कार्य देखने की बात कहीं।