राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून को उत्तराखंड के राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना परिसर में 132 एकड़ भूमि पर बनने वाले अत्याधुनिक सार्वजनिक पार्क का शिलान्यास करेंगी।
यह जानकारी आज राष्ट्रपति आशियाना में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में साझा की गई, जिसकी अध्यक्षता सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने की। बैठक में पार्क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार किए जाने की जानकारी दी गई, जिसके अनुसार 2026 में इस पार्क को उत्तराखंड की जनता को समर्पित किया जाएगा।
डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि यह पार्क विश्वस्तरीय सुविधाओं, अभिनव डिजाइन और हरित टिकाऊ विशेषताओं के साथ एक ऐतिहासिक परियोजना के रूप में विकसित किया जाएगा। यह न केवल हरियाली और स्वास्थ्य गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्थल होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल राष्ट्रपति की भागीदारीपूर्ण शासन और समुदाय-संचालित विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क के साथ-साथ सड़क, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग, संचार और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाएं भी समय पर पूरी की जाएं। बैठक में सुझाव देने के लिए सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया, जिससे पार्क को जनता के लिए अधिक उपयोगी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि तैयार की जाने वाली डीपीआर में अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा, राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर नागरिकों को अपने सुझाव और विचार देने की सुविधा के लिए एक सार्वजनिक फीडबैक फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। यह फॉर्म 6 अप्रैल तक इस लिंक पर भरा जा सकता है, जिससे अंतिम डिजाइन को और बेहतर बनाया जा सके।
बैठक में सचिव ने राष्ट्रपति आशियाना परिसर में स्थित 21 एकड़ के राष्ट्रपति भवन की प्रगति की भी समीक्षा की, जिसे इसी साल 20 जून को जनता के लिए खोला जाएगा। इस भवन के साथ ही परिसर में आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी क्षेत्र, एम्फीथिएटर, कला प्रदर्शन स्थल, कैफेटेरिया और स्मारिका स्टोर जैसी सुविधाएं भी जनता के लिए उपलब्ध होंगी।