उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकत

कल गुरुवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी।…

1200px Smt. Droupadi Murmu official portrait 1

कल गुरुवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी। जिसके चलते पुलिस ने यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट का प्लान भी जारी किया है।

नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड़ पर रोके या डायवर्ट किए जाएंगे। कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा।

ऋषिकेश की ओर देहरादून आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके या डायवर्ट किए जाएंगे।कारगी चौक से सभी भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे ।

पोंटा व विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके या डायवर्ट किए जाएंगे।

असुविधा से बचने के लिए ऋषिकेश की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरी से थानो मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल पर जा सकेंगे ।

हरिद्वार की तरफ से देहरादून की ओर आने वाले वाहन दुधली मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे ।सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों के डायवर्जन के साथ ही अल्प समय के लिए यातायात को रोका जाएगा।