पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को बताई मतदान की बारीकियां: राज्य निर्वाचन आयोग की जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के दिये निर्देश

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आज उदयशंकर नाट्य अकादमी एवं एसएसजे…

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आज उदयशंकर नाट्य अकादमी एवं एसएसजे परिसर में विकासखण्ड भैंसियाछाना, सल्ट व ताड़ीखेत के पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी प्रथम को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण नरेश कुमार व एचबी चन्द ने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों के कार्य एवं दायित्वों, मतपत्रों को जारी करने की तैयारियों एवं सावधानियों, मतदान की गोपनीयता, मतपेटी को खोलना एवं सीलबन्द करना, मतदान अभिकर्ता के कार्य एवं दायित्व, टेण्डर वोट, चैलेंजिंग वोट, मतदान शुरू करने व समाप्ति की घोषणा, मतदान स्थगन की विभिन्न परिस्थितियाॅ, मतपत्र लेखा तैयार करने के बारे मे विस्तार से सैद्वान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने कहा कि मतदान का जो समय निर्धारित है। उसी समय सीमा मे मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होनी है इसके अलावा उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किये जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने आदर्श आचार संहिता, मतदान दिवस के दिन उम्मीदवारों से अपेक्षा व किये जाने वाले सभायें, जुलूस और राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रभारी अधिकारियों प्रशिक्षण ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया हेतु सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केन्द्र में धूम्रपान तथा मोबाईल फोन का उपयोग वर्जित रहेगा । मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 प्रभावी रहेगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी बेसिक/सहायक प्रभारी मतदान रायसाहब यादव, महाप्रबन्धक उद्योग डॉ. दीपक मुरारी, जिला पंचायत राज अधिकारी बीएस दुग्ताल, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई केसी आर्या, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक एए हाशमी, भुवन चन्द्र पाण्डे, हेम चन्द्र जोशी, विनोद राठौर, विद्या कर्नाटक, कपिल नयाल व विभिन्न विकासखण्डों के पीठसीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम मौजूद थे।