
अल्मोड़ा:- उज्ज्वल आजिविका स्वायत्त सहकारिता धामस द्वारा बुधवार को जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेन्टर के लिए 25000.00 हजार रूपये का चैक कैम्प कार्यालय में दिया। स्वायत्त सहकारिता के जरूरत मंद बच्चों के लिए इस सराहनीय कदम की प्रशंसा जिला अधिकारी द्वारा की गयी। जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जरूरतमंद लोगो के लिए प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेन्टर जो विगत 3 माह से चल रहा है। उसके लिए धनराशि दिया जाना एक अनूठी पहल है। जिला अधिकारी ने स्वायत्त सहकारिता के इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि सामाजिक सरोकारों में समूह द्वारा एक मिसाल पेश की है। जो अन्य लोगो के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि स्वायत्त सहकारिता के सभी सदस्यों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि समूह ने अपना सामाजिक दायित्व निभाया है जो एक अच्छी सोच को दर्शाता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, परियोजना प्रबन्धक कैलाश भटट, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, सहायक निबंधक सहकारिता राजेश चौहान, पर्यटन अधिकारी राहूल चौबे, समूह की अध्यक्ष कमला लटवाल, कोषाध्यक्ष तुलसी कनवाल, सचिव दिनेश जोशी, समन्वयक अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे।