आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को दस लाख मुफ्त इलाज देने की तैयारी शुरू , इन बीमारियों का होगा उपचार

आयुष्मान योजना के तहत केंद्र सरकार सरकार लाभार्थियों को दस लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर कई…

n5700506141704025618325179c36014965bfee9e33a4a3ca8760a8ebd1cb25e2bd408837ae3a713c5c4780

आयुष्मान योजना के तहत केंद्र सरकार सरकार लाभार्थियों को दस लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर कई राज्यों के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख एजेंसियों के साथ विचार विमर्श करना शुरू कर दिया गया है।

आयुष्मान योजना में लाभार्थी को फिलहाल हर साल पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर यानी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपीएस बघेल ने कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के अफसरों के साथ इस संदर्भ में बैठक की।

आयुष्मान योजना के तहत कवर बढ़ाने को लेकर हालांकि अभी अंतिम निर्णय नही हुआ है लेकिन यदि ऐसा होता है तो अधिकांश रोगों के साथ किडनी , लिवर ट्रांसप्लांट जैसे ऑपरेशन भी आसानी से हो जाएंगे।