जागेश्वर महोत्सव (Jageshwar Festival) की तैयारियां पूरी

Preparations for organizing Jageshwar Festival completed

Preparations for organizing Jageshwar Festival completed

अल्मोड़ा, 29 दिसंबर 2020- जागनाथ धाम जागेश्वर में 30 दिसंबर को प्रस्तावित जागेश्वर महोत्सव (Jageshwar Festival)की तैयारिया पूरी हो गई हैं|

Jageshwar Festival

यह आयोजन जिला प्रशासन अल्मोड़ा व जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति (ट्रस्ट) की ओर से किया जा रहा है|
इसके तहत 30 दिसम्बर, 2020 को आध्यात्म एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक दिवसीय आयोजन किया जायेगा।

बड़ी खबर- अल्मोड़ा में जल महकमे के 3 अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश(Order to stop salary )

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इस महोत्सव (Jageshwar Festival)में प्रातः 9:00 बजे से 9:45 तक योगा कार्यक्रम (आरतोला कार पार्किंग), 9:45 बजे से 10:00 बजे तक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्ज्वलन, 10:00 बजे से 10:55 बजे तक अतिथियों का स्वागत, सम्बोधन, 11:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11:00 बजे से 12:00 बजे तक मिनी मैराथन (आरतोला-भगरतोला-आरतोला), चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता एवं एैंपण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रमों की कड़ी में जागेश्वर फोटो गैलरी एवं क्लब स्थापना, जागेश्वर मन्दिर दर्शन/धर्मशाला जीर्णोद्धार कार्य, साईकिल दौड़ (चमुवाॅ-जागेश्वर-आरतोला कार पार्किंग), स्वच्छता कार्यक्रम एवं ट्रेकिंग (जागेश्वर से जटागंगा उद्गम स्थल तक) तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम हर्बल गार्डन, सांस्कृतिक कार्यक्रम/विजताओं को पुरस्कार वितरण (आरतोला मंच) एवं जटागंगा आरती जागेश्वर के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा।

उत्तरा न्यूज के ताजातरीन वीडीयो के लिए हमारे यूटूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw