पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 137वीं जयंती समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर

अल्मोड़ा,8 सितंबर 2024 हर साल की तरह इस बार भी भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 137वीं जयंती को अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में हर्षोल्लास…

preparations-in-full-swing-for-the-137th-birth-anniversary-celebrations-of-pt-govind-ballabh-pant

अल्मोड़ा,8 सितंबर 2024

हर साल की तरह इस बार भी भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 137वीं जयंती को अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा। पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती का आयोजन 10 सितंबर को पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ किया जाता है,और अल्मोड़ा में इसे विशेष रूप से मनाने की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं।


जन्मदिवस आयोजन समिति की एक बैठक में समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रमों में खास तैयारियां की गई हैं। समारोह की शुरुआत 10 सितंबर की सुबह नंदा देवी प्रांगण से होगी, जहां से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रभात फेरी में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ और गणमान्य नागरिक सुबह 7 बजे पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति तक रैली निकालेंगे।


सुबह 8 बजे से माल्यार्पण कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी और शहर के सम्मानित लोग शामिल होंगे। 9 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रामजे इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर के प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।


समिति के संयोजक विनोद पांडे ने बताया कि यह समारोह पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी के महान योगदानों को याद करने और युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।बैठक में गिरीश शर्मा, हेम चंद्र जोशी, मोहन चंद्र काण्डपाल, हिमांशु तिवारी, प्रदीप गुरुरानी, विनोद पांडेय और आनंद सिंह गौनी आदि मौजूद रहे। समिति ने सभी नगरवासियों से इस महत्वपूर्ण समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।