अल्मोड़ा अस्पताल में ओटी संचालन की तैयारी तेज,संचालक मंडल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया यह फैसला

जिला चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा के संचालक मंडल प्रबंधन समिति की बैठक डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक…

preparations-for-ot-operation-in-almora-hospital-intensified-this-decision-was-taken-in-the-meeting-of-the-board-of-directors-management-committee

जिला चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा के संचालक मंडल प्रबंधन समिति की बैठक डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल के बजट 2024-25 को विभिन्न कार्यों के लिए व्यय करने की स्वीकृति दी गई। धुलाई व्यवस्था, आहार व्यवस्था, आवश्यक औषधि, कंप्यूटर सामग्री, और अन्य सामग्री की ई-निविदा के प्रस्ताव भी डीएम के सामने प्रस्तुत किए गए, जिन डीएम तोमर ने अपनी सहमति दी।


डीएम तोमर ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को सभी अनुमोदित कार्यों को समय पर पूरा करके अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को कहा, जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को जल्द से जल्द संचालित किया जाए।


अस्पताल में लिफ्ट की सुविधा को लेकर जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक औपचारिकताओं को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों और तीमारदारों को इसका लाभ मिल सके।


बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. पंत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एच.सी. गडकोटी, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, विधायक प्रतिनिधि अशोक पांडे, और रेडक्रॉस प्रतिनिधि केवल सती समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।