नैनीताल में नंदादेवी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

आगामी 20 सितम्बर से लेकर 27 सितम्बर तक राम सेवक सभा की ओर से इस वर्ष 121वां नंदादेवी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसको तैयारियां भी…

Preparations for Nanda Devi Festival in full swing in Nainital

आगामी 20 सितम्बर से लेकर 27 सितम्बर तक राम सेवक सभा की ओर से इस वर्ष 121वां नंदादेवी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसको तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही हैं। वही इस बार नंदा देवी महोत्सव में मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं।


महोत्सव में मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए मंदिर परिसर के बाहर सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगानी शुरू हो जाता है। ऐसे में वरिष्ठ जनों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता हैं।


जिसके चलते इस वर्ष आयोजको ने वरिष्ठ नागरिकों को मां के दर्शन कराने के लिए उनकी अलग से लाइन लगाने का निर्णय लिया है। श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि इस वर्ष मां नंदा देवी महोत्सव में मां नंदा सुनंदा के दर्शन वरिष्ठ नागरिकों को अलग से लाइन लगाकर दर्शन कराए जाएंगे।