उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं, और इस बार परिवहन विभाग भी यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने 125 बसों को यात्रा रूट पर तैनात करने का निर्णय लिया है। इन बसों के ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है, ताकि सभी बसें यात्रा के दौरान सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
चारधाम यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे ट्रैफिक और परिवहन व्यवस्था पर बड़ा दबाव पड़ता है। इसको देखते हुए परिवहन निगम कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट के तहत बसें संचालित करेगा। इसके अलावा, ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है।
साल 2023 में चारधाम यात्रा के दौरान 5,68,459 वाहन पहुंचे थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा करीब 5,20,000 रहा। 2025 में यह संख्या 6 लाख के पार जाने की संभावना है। अभी तक 28 मार्च 2025 तक 10,783 निजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जबकि कमर्शियल वाहनों के ग्रीन कार्ड बनने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
यात्रा के दौरान क्या रहेगी व्यवस्था?
चारधाम यात्रा के लिए 125 बसें तैनात
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सख्त प्लान
ग्रीन कार्ड वाली बसें ही यात्रा रूट पर संचालित होंगी
यात्रा के लिए निजी व कमर्शियल वाहनों का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड सरकार और परिवहन विभाग की इस पहल से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू बनी रहेगी।