अल्मोड़ा में नव संवत्सर पर भव्य शोभा यात्रा की तैयारी शुरू

नव संवत्सर के उपलक्ष्य पर हिंदू सेवा समिति अल्मोड़ा ने भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा के आयोजन की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की।…

Preparations begin for grand procession on New Year in Almora

नव संवत्सर के उपलक्ष्य पर हिंदू सेवा समिति अल्मोड़ा ने भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा के आयोजन की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष शोभा यात्रा का आयोजन पंचमी, 3 अप्रैल को किया जाएगा। इस यात्रा में सांस्कृतिक दलों और विद्यालयों के सांस्कृतिक दलों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कुमाऊनी दलों को भी इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा। समिति पिछले 10 वर्षों से हर साल नव संवत्सर के अवसर पर इस आयोजन को भव्य रूप से करती आ रही है।

◆ नई कार्यकारिणी के गठन पर हुई चर्चा
बैठक में समिति की नई कार्यकारिणी के गठन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। तय किया गया कि नव संवत्सर के आयोजन के बाद समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिससे समिति के संचालन में और अधिक मजबूती आएगी।

◆ बैठक में समिति के प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, सचिव कमल साह, उपाध्यक्ष मनोज वर्मा कांची, कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, संरक्षक सुशील साह सहित सदस्य पवन साह, बलवंत राणा, आशु गोस्वामी, वैभव पांडे, दीपक साह, गुंजन चम्याल, आशीष भारती, सूरज वाणी, इशू अधिकारी और राहुल गोस्वामी भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply