अग्निवीर बनने की तैयारी- रानीखेत में पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा को पहुंचे 2347 अभ्यर्थी, 1315 अनुपस्थित

Preparation to become Agniveer – 2347 candidates reached the physical efficiency test on the first day in Ranikhet,1315 absent अल्मोड़ा/ रानीखेत, 20 अगस्त 2022- एआरओ…

Screenshot 2022 0820 192933

Preparation to become Agniveer – 2347 candidates reached the physical efficiency test on the first day in Ranikhet,1315 absent

अल्मोड़ा/ रानीखेत, 20 अगस्त 2022- एआरओ अल्मोड़ा के अंतर्गत उत्तराखंड के 4 जिलों के लिए अग्निवीरों की भर्ती के लिए सेना भर्ती रैली आज सोमनाथ ग्राउंड रानीखेत में शुरू हो गई है। पहले दिन के लिए पंजीकृत कुल 3662 उम्मीदवारों में से 2347 उम्मीदवार रैली के लिए उपस्थित हुए। 1315 अनुपस्थित रहे।

रैली में पहले दिन उत्तराखंड के 4 जनपदों – अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर – की सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर टीडीएन (8वीं पास और 10वीं पास) श्रेणी की भर्ती आयोजित हुई।

रैली के आयोजन में नागरिक प्रशासन ने पूरा सहयोग किया। बारिश के बावजूद रैली के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबंध किए गए थे।

रैली का आयोजन 20 अगस्त से 31 अगस्त, 2022 तक किया जा रहा है। एआरओ अल्मोड़ा के क्षेत्र से 4 जनपदों से कुल 30,684 अभ्यर्थियों ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत, विभिन्न श्रेणियों में भर्ती के लिए पंजीकरण किया है।