प्रेमचंद अग्रवाल की विदाई से बढ़ी सियासी सरगर्मी, वित्त मंत्रालय का भार अब सीएम धामी पर

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा आज राज्यपाल ने मंजूर कर लिया। मुख्य सचिव…

Premchand Agrawal's departure increased political excitement

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा आज राज्यपाल ने मंजूर कर लिया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अग्रवाल के पास मौजूद वित्त और संसदीय कार्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी अब सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास रहेगी।

प्रेमचंद अग्रवाल हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान दिए गए अपने विवादित बयान के चलते चौतरफा घिर गए थे। उनके इस बयान ने प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया, जिससे विपक्ष ने सरकार पर आक्रामक रुख अपना लिया। राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन हुए, जिससे बीजेपी बैकफुट पर आ गई। बढ़ते दबाव को देखते हुए अग्रवाल ने इस्तीफा सौंप दिया, जिसे अब औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है।

अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी कैबिनेट में एक और मंत्री पद रिक्त हो गया है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस खाली पद को भरने के संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। फिलहाल, मुख्यमंत्री धामी ने खुद वित्त मंत्रालय की कमान संभाल ली है।

Leave a Reply