अल्मोड़ा, 19 मार्च 2020
अल्मोड़ा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अल्मोड़ा प्रशासन ने कई एहतियात (Precaution) बरते हैं। यानि अल्मोड़ा जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट(ALEART) है।
डीएम ने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरुक करने को कहा है। साथ ही उन्होंने शादी और अन्य सार्वजनिक समारोहों को भी 31 मार्च तक रद्द करने की अपील की हैं ।
\ इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जब जरुरी हो तभी सभी कर्मचारियों को कार्यालय बुलाये और कहा कि भीड़ भाड़ वाला स्थान संक्रमण के लिए अनुकूल होता है इतिलिए एहतियात (Precaution)बरतते हुए सभी माँल और मल्टीस्टोरों को बंद करने के निर्देश दिये हैं।
मालूम हो कि जिले में स्कूल और कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद हैं। होटल और रेस्त्रां में भी संचालकों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। भीड़ भाड़ संभावित क्षेत्रों को या तो बंद किया गया है या फिर प्रशासन की वहां पैनी नजर है।