प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के स्वयंसेवक 20 अगस्त को बनायेंगे आगामी रणनीति

अल्मोडा। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) हित संगठन की ओर से 20 अगस्त 2019 को अल्मोड़ा स्थित गांधी पार्क चौहानपाटा में एक बैठक…

अल्मोडा। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) हित संगठन की ओर से 20 अगस्त 2019 को अल्मोड़ा स्थित गांधी पार्क चौहानपाटा में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष चिंता राम ने बताया कि इस बैठक के दौरान पीआरडी द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं यथा- वेतन वृद्धि, संविदा तथा स्थाई नियुक्ति, निर्धारित अवकाश, पीएफ सुविधा, पेंशन सुविधा, बीमा सुविधा आदि को लेकर चर्चा की जाएगी तथा आगामी रणनीति बनाई जाएगी। संगठन की ओर से अधिक से अधिक लोगों को बैठक में पहुंचने की अपील की गई है ताकि सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सके। बताते चलें कि वर्तमान में पीआरडी के तहत नियुक्त कर्मचारी लगभग सभी विभागों में विभिन्न पदों के अनुरूप कई वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं परन्तु इन्हें एकसमान रूप से ₹450 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय प्रदान किया जा रहा है।