पीआरडी (PRD)से जुड़े जवानों और आउटसोर्स के माध्यम से रखे गये कार्मिक इसे बढ़ाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब उन्हे दैनिक मानदेय के तौर पर 450 रूपये की जगह 500 रूपये का भुगतान किया जायेगा। 19 फरवरी को इस आशय का शासनादेश भी जारी कर दिया गया। बढ़ा हुआ मानदेय 1 जनवरी 2020 से लागू होगा।