कालाढूंगी। ब्लाक कोटाबाग के स्यात ग्राम में चल रहे प्रांतीय रक्षक दल के 15 दिवसीय पुनः प्रशिक्षण में गुरुवार को 10 वे दिन पीआरडी के जवानों को कोटाबाग चौकी इंचार्ज जगदीप सिंह नेगी ने कुम्भ मेले (Kumbha Mela) के दौरान ट्रैफिक सिग्नल सुरक्षा व्यवस्था व आवासीय व्यवस्था की आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।
रेडियो दिवस विशेष- आकाशवाणी केंद्र अल्मोड़ा Akashwani Almora ने की नई पहल
प्रशिक्षण में जवानों को कुम्भ मेले (Kumbha Mela) में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किए जाने के साथ ही खोज एवं बचाव तकनीको की जानकारियों से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में शिविर प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी डीएन कांडपाल तथा ब्लाक कमांडर महेश जोशी, ओम प्रकाश, भवान सिंह, ललित मोहन, हरीश चंद्र, देवेंद्र प्रसाद, मोहन चंद्र, भुवन चंद्र उपस्थित रहे।