विभाग संग़ठन मंत्री ABVP अल्मोड़ा, प्रशान्त गौड़ ने SSJ परिसर अल्मोड़ा के छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी को निंदनीय घटना बताया है। उनका कहना है कि छात्रसंघ अध्यक्ष कैंपस में छात्रों का प्रतिनिधि है, छात्र समस्याओं की बात करना उसका दायित्व है। संगठन मंत्री ने कहा कि इस घटना को इतना बड़ा प्रकरण देना उचित नहीं था, छात्रसंघ अध्यक्ष सिर्फ छात्रहितों की लड़ाई के लिए परिसर में प्राध्यापकों से बातचीत कर रहे थे और कई मांगो को लेकर वो पहले भी प्रयासरत थे। बताते चलें कि छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी का विरोध विश्वविद्यालय स्तर से ऊपर बढ़ता जा रहा है।
प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..