prantiya nagar vyapar mandal request for corona
अल्मोड़ा अल्मोड़ा में corona से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच प्रांतीय नगर मंडल ने मजदूर और श्रमिकों से लाला बाजार में एकत्रित ना होने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने का निवेदन किया है।
व्यापार मंडल ने कहा कि दैनिक मजदूरी के लिए बड़ी संख्या में श्रमिक प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक बीच अल्मोड़ा बाजार में एकत्रित होते हैं इसी बीच बड़ी संख्या में लोगों का भी बाजार से आना जाना होता है, जिससे कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
नगर व्यापार मंडल ने अल्मोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष और एसडीएम सीमा विश्वकर्मा से बातचीत कर श्रमिकों के लिए भैरव मंदिर अल्मोड़ा के पास खाली स्थान को एकत्रिकरण स्थल बनाने पर सहमति हुई है। सभी ने मजदूरों को उनके चयनित स्थान से ही दैनिक रोजगार खोजने का आग्रह किया है।
नगर व्यापार मंडल
और
समस्त व्यापारी
अल्मोड़ा