जागेश्वर मंदिर समिति के पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट हुए अब आप (aap) के
जागेश्रर/अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर समिति के पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट ने आम आदर्मी पार्टी (aap) ज्वाइन कर ली है। उन्होने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के सामने आम आदमी पार्टी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। प्रकाश कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव भी रह चुके है।
अल्मोड़ा— नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मी का निधन
विगत 12 दिसंबर को दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रकाश भट्ट ने आम आदमी पार्टी (aap) की सदस्यता दिलाई थी। आम आदमी पार्टी (aap) ज्वाइन करने के बाद जागेश्वर धाम पहुंचे प्रकाश भट्ट का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। क्षेत्र के कई नौजवानों व जनप्रतिनिधियों ने भी आम आदमी पार्टी की सदयस्ता ली।
प्रकाश भट्ट के स्वागत समारोह के मौके पर मेहरा गांव के प्रधान सुरेश जोशी, चामी के उप प्रधान महेन्द्र चम्याल, हरीश भट्ट, आचार्य महेश भट्ट, रोहित नाथ, उमेश पाण्डे, कुलदीप चन्द्र, गोविन्द प्रसाद, अमित कुमार, हरीश भट्ट (व्यापार मंडल अध्यक्ष) जागेश्वर, दिनेश भट्ट, मेहश राम, कुशल सिंह, रवि कुमार, गोकुल प्रसाद, संजय प्रसाद, कुन्दन कुमार, हरिमोहन भट्ट ,राजन नेगी, संतोष कुमार, मिन्टू बिनराल, हिमांशु भट्ट, पं. खीमानन्द भट्ट, चन्द्रशेखर भट्ट, गंगा सिंह, दिवान सिंह वरिष्ठ नागरिकों तथा मातृ शक्ति गंगा देवी, रुपा देवी, पुष्पा, विनीता आदि ने आम आदमी पार्टी (aap) की सदस्यता ली।
इस मौके पर बोलते हुए प्रकाश भट्ट ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने यहां की जनता को ठगने का काम किया है। और उत्तराखण्ड की जनता दोनो पार्टियों को 2022 के चुनाव में करारा जबाब देगी। कहा कि वह जागेश्वर विधानसभा में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अण्डोली तारा पाण्डे व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
- मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, आरोपी ने बोला,”कसाब का भाई बोल रहा हूं” और फिर ..
- गाजियाबाद में ओवर ब्रिज से तेज रफ्तार कार गिरी प्रेग्नेंट महिला पर, कई लोग हुए घायल, महिला ने अस्पताल में बच्ची को दिया जन्म
- अल्मोड़ा::एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने किया सरियापानी स्थित मुख्यालय का निरीक्षण
- Heavy Rain Alert: 4 अप्रैल को होगी ओलो की बरसात और बरसेगा पानी, आईएमडी ने जारी की यह भविष्यवाणी
- विवाद का ऐसा बदला आखिर कौन लेता है? डंडा लेकर रौंद डाली 22 बीघे की फसल, किसान की मेहनत कर दी पल भर में बर्बाद