अश्लील वीडियो विवाद पर प्रज्वल रेवन्ना का पहला रिएक्शन आया सामने, एक्स पर पोस्ट कर कही यह बात

अश्लील वीडियो विवाद में फंसे कर्नाटक के हासन से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का इस मामले में अब पहला रिएक्शन सामने आया है रेवन्ना ने…

663209de7ec11 prajjwal revanna 012236887 16x9 1

अश्लील वीडियो विवाद में फंसे कर्नाटक के हासन से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का इस मामले में अब पहला रिएक्शन सामने आया है रेवन्ना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह अभी बेंगलुरू में नहीं है।

प्रज्वल रेवन्ना ने बुधवार को एक्स पर लिखते हुए कहा कि ‘मैं अभी पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरू में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से CID बेंगलुरू को सूचित कर दिया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।।

‘ रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को हासन जिले के होलेनरसिपुरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। पिता-पुत्र पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354ए (यौन शोषण), 354डी (पीछा करना), 506 (धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था।