अल्मोड़ा के प्रदीप छाए सोशल मीडिया में, क्या है मामला

कल से सोशल मीडिया में अल्मोड़ा के एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फेसबुक,टविटर और अन्य सोशल मीडिया साइटस पर लाखो…

Pradeep of Almora dominated social media, what is the matter

कल से सोशल मीडिया में अल्मोड़ा के एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फेसबुक,टविटर और अन्य सोशल मीडिया साइटस पर लाखो लोग वीडियो को देख चुके है। वही वीडियो वायरल होने के बाद उसकी मदद के लिए लोग भी आगे आने लगे है।

यहां देखे वीडियो

https://twitter.com/vinodkapri/status/1505535421589377025


क्या है मामला
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक विनोद कापड़ी को रात के 12 बजे एक युवक तेजी से दौड़ता हुआ नजर आया।
विनोद कापड़ी ने ​लिखा कि ” This is PURE GOLD❤️❤️ नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया ,मैंने सोचा किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिए बार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया,पर इसने मना कर दिया वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा ❤️?”

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया और यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि अब जनप्रतिनिधि भी प्रदीप की मदद करने की बात कर रहे हैं।