shishu-mandir

प्रचार बंद होने के बाद सोशल मीडिया की हर पोस्ट पर रहेगी पुलिस की नजर

उत्तरा न्यूज डेस्क
4 Min Read

निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए एसएसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अल्मोड़ा:- नगरपालिका अल्मोड़ा व नगर पंचायत चिलियानौला (रानीखेत), भिकियासैंण व द्वाराहाट में 18 को होने वाले मतदान के लिए एसएसपी पी. रेणुका देवी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं| इस बार पुलिस ने प्रचार बंद हो जाने के बाद सोशल मीडिया में डाले जाने वाली हर पोस्ट पर नजर रखने की बात कही है| यही नहीं हर प्रकार के सोशल मीडिया पर प्रचार पर पुलिस की निगाह रहेगी|

 एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि 18 नवंबर को प्रातः 08.00 बजे से सायं 17.00 बजे तक मतदान किया जायेगा नगरपालिका अल्मोड़ा से सम्बन्धित पोलिंग पार्टी दिनांक 17.11.2018 को राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा से प्रस्थान करेंगी तथा नगर पंचायत चिलियानौला रानीखेत से सम्बन्धित पोलिंग पार्टियां महाविद्यालय रानीखेत से तथा नगरपंचायत भिकियासैंण से सम्बन्धित पोलिंग पार्टियां तहसील भिकियासैंण से व द्वाराहाट से सम्बन्धित पोलिंग पार्टिया राजकीय इण्टर कालेज द्वाराहाट से प्रस्थान करेंगी। 

उन्होंने बताया कि जनपद में नगर निकाय चुनाव हेतु 41 मतदेय स्थल बनाये गये है सुरक्षा की दृष्टि से 17 मतदेय स्थल संवेदनशील व 24 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील बनाये गये हैं। चुनाव को स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल सभी मतदेय स्थलों पर लगाया गया है। चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी व अवांछनीय गतिविधियों को रोकने एवं आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन हो इस हेतु 4 जोनल पुलिस अधिकारी व 09 सैक्टरों में निरीक्षक/उ0नि0 स्तर के 26 पुलिस अधिकारियों को अपने अपने जोन व सेक्टर में लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिये गये है। चुनाव हेतु 50 हे0कानि0 161 कानि0 सशस्त्र 26महिला कानि0120 होमगार्ड 15 पी0आर0डी0  02 प्लाटून पी0एस0सी0 लगाया गया है। पुलिस द्वारा बनाये गये 16 अस्थाई पुलिस बैरियरों पर तैनात पुलिस बल द्वारा मादक पदार्थों अवैध शस्त्रों संदिग्ध वाहनों की नियमानुसार सघन चैकिंग की जायेगी मतदाताओं को मुफ्त में अपने घरों से वाहनों में परिवहन करना आदर्श चुनाव संहित का उल्लघंन है मतदान के दिन एम्बुलेंस एवं मरीजों व अतिआवश्यक सेवा में लगे वाहनों के अतिरिक्त अन्य सभी दोपहिया/चौपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को रिजर्व में पुलिस बल उपलब्ध कराया गया आवश्यकता पड़ने पर रिजर्व पुलिस बल का प्रयोग कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें। मतदान के दिन शराब के प्रयोग को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा शराब की दुकानें पूर्ण रुप से बंद रखी गयी हैं। सम्बन्धित पुलिस अधिकारी इस पर सतर्क दृष्टि रखने तथा मतदान के दौरान सभी चुनाव क्षेत्रों में  पुलिस की एक मोबाईल पार्टी(क्यूआरटी) एण्टीराईट इक्यूपमेंट के साथ लगातार गश्त करने के निर्देश दिये गये हैं। मतदाताओं से अनुरोध हैं कि मतदान के समय अपने साथ कोई वस्तु मोबाईल फोन (बैग) आदि बूथ के अन्दर नहीं ले जायेंगें। चुनाव लड़ रहे जनप्रतिनिधियों को चुनाव प्रचार समाप्त होने के उपरान्त  16.11.2018 की सायं 05.00बजे से सोशल मीडिया पर चुनाव सम्बन्धी पोस्ट डालने पर सोशल मीडिया सेल व साईबर सेल द्वारा सतत निगरानी की जा रही हैं। चुनाव प्रचार सम्बन्धी पोस्ट डालने एवं काजनैतिक विद्वेश फैलाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी|