अल्मोड़ा में देशभक्ति से ओत प्रोत दिखी स्वतंत्रता दिवस की सुबह,प्रभातफेरी के साथ हुई कार्यक्रम की शुरूआत

अल्मोड़ा। जश्ने आजादी को मनाने के लिए अल्मोड़ा में भी काफी उत्सुकता दिखी।सुबह नंदादेवी मंदिर से प्रभारफेरी का आयोजन किया गया जो बाजार होते हुए…

prabhat1

अल्मोड़ा। जश्ने आजादी को मनाने के लिए अल्मोड़ा में भी काफी उत्सुकता दिखी।सुबह नंदादेवी मंदिर से प्रभारफेरी का आयोजन किया गया जो बाजार होते हुए चौघानपाटा तक पहुंची। स्कूली बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने आकर्षक बैंड वादन किया और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। अनेक स्कूली बच्चों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रभात फेरी में कई वरिष्ठ जन भी मौजूद रहे। बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।

prabhat2