Congratulations – Teacher Dr. Prabhakar Joshi received Teacher of the Year 2020 Award टीचर ऑफ द ईयर 2020
अल्मोड़ा, 05 सिंतबर 2020— अल्मोड़ा जिले के राइका स्यालीधार में जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत डॉ. प्रभाकर जोशी को आज शिक्षक दिवस के मौके पर टीचर ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
उनको आईसीटी के माध्यम से उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षण, छात्रों से विभिन्न माध्यमों द्वारा सकारात्मक संवाद, सरकारी शिक्षण में गुणवत्तापूर्ण इनपुट हेतु दिया गया है।
यह अवार्ड मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, एनसीईआरटी नई दिल्ली, विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड, यू कॉस्ट उत्तराखंड सरकार, तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखंड, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून, यूसर्क उत्तराखंड एवं कई अन्य प्रसिद्ध संस्थाओं द्वारा दिव्य हिमगिरि ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में ऑनलाइन प्रदान किया गया।
डॉ. जोशी विभिन्न शैक्षिक व नवाचारी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कई बार स्वयं व अपने छात्र छात्राओं सहित प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आपने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 में राष्ट्रीय ज्यूरी मीटिंग में प्रदेश की ओर से प्रतिभाग कर चुके हैं। डा. प्रभाकर जोशी को यह सम्मान प्राप्त होने पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों सहित अनेक शिक्षकों और शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है। (टीचर ऑफ द ईयर 2020)