अल्मोड़ा : पीपीआई(डी) के प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने किया नामांकन, 10 फार्म भी बिके

Almora: PPI (D) candidate Pramod Kumar filed nomination, 10 forms sold अल्मोड़ा, 21 मार्च 2024- अल्मोड़ा लोकसभा सुरक्षित सीट के लिए गुरुवार को एक नामांकन…

Screenshot 2024 0321 165401

Almora: PPI (D) candidate Pramod Kumar filed nomination, 10 forms sold

अल्मोड़ा, 21 मार्च 2024- अल्मोड़ा लोकसभा सुरक्षित सीट के लिए गुरुवार को एक नामांकन हुआ।


रिटर्निंग अधिकारी के सम्मुख पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार डॉ प्रमोद कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।

अल्मोड़ा : पीपीआई(डी) के प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने किया नामांकन, 10 फार्म भी बिके


निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को 10 नामांकन प्रपत्रों की खरीद हुई। जिनमें 4 नामांकन प्रपत्र कुंदन सिंह भंडारी ने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा के नाम पर लिए।


4 नामांकन प्रपत्र गिरीश नाथ गोस्वामी ने उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार अर्जुन देव के नाम पर लिए ।1 नामांकन प्रपत्र निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद ने स्वयं लिया तथा 1 नामांकन प्रपत्र कुंदन लटवाल ने भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के नाम पर लिया।