Almora- द्वाराहाट में दूल्हा दुल्हन ने पीपीई (PPE)किट पहन लिए 7 फेरे

Ppe

IMG 20210605 WA0023

कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब शादी विवाह में भी पड़ रहा है शनिवार को ब्लॉक के एक गांव में दूल्हा दुल्हन को पीपीई(PPE) किट पहन कर 7 फेरे लेने पड़े।

द्वाराहाट, 05 जून 2021- कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब शादी विवाह में भी पड़ रहा है शनिवार को ब्लॉक के एक गांव में दूल्हा दुल्हन को पीपीई(PPE) किट पहन कर 7 फेरे लेने पड़े।

PPE

ब्लाँक मुख्यालय के नजदीकी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। जानकारी के अनुसार गांव में 31 मई को आरटीपीसीआर की जांच हुई जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पहुंची।

Corona Update— अल्मोड़ा में 47 नये केस, 2 की मौत

जब पता चला कि दुल्हन भी कोरोना पॉजिटिव है।तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। प्रशासन द्वारा वर वधु सहित पंडित को भी पीपीई(PPE) किट पहनाकर शादी की रस्म अदा की गई।

औषधीय पौधों (Medicinal Plants) से संबंधित प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत, अल्मोडा, पिथौरागढ़ जिले में होगा यह कार्य- डॉ० बिपिन चन्द्र जोशी

इस दौरान ग्रामीण शादी के कार्यक्रम से दूर रहे। बरात आने से पूर्व ही गांव का माहौल बदल गया। वनडे बरात गरमपानी से यहां पहुंचनी थी।

लेकिन वधू पक्ष के लोगों द्वारा वर पक्ष को सूचना देने के बाद रास्ते से ही बाराती वापस लौट गये।बस दूल्हा, पंडित एवं दूल्हे के पिता ही शादी के लिये गांव में पहुँचे। किसी तरह शादी की रस्म अदायगी पूरी हुई।

जिसमें कोई भी ग्रामीण उपस्थित नहीं हुए।पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में शादी की रस्म अदायगी निभाई गयी।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें