निजीकरण के खिलाफ पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया विरोध

देहरादून। पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने पावर सेक्टर के निजीकरण के विरोध में यूपीसीएल में गेट मीटिंग कर विरोध जताया है। इस दौरान महाराष्ट्र में सरकारी…

high

देहरादून। पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने पावर सेक्टर के निजीकरण के विरोध में यूपीसीएल में गेट मीटिंग कर विरोध जताया है। इस दौरान महाराष्ट्र में सरकारी बिजली कंपनी को निजी कंपनी के हाथ में सौंपने पर सख्त एतराज जताया गया।

गेट मीटिंग में एसोसिएशन अध्यक्ष कार्तिकय दुबे ने आरोप लगाया कि सरकारी बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति जानबूझकर खराब की जा रहा है। महाराष्ट्र में इसी तरह की साजिश रची गई है। इसके विरोध में पूरे देश के बिजली कर्मी साथ है।

इस दौरान सभी ने एकमत होकर निजीकरण का विरोध किया। मीटिंग में वाईएस तोमर, अमित रंजन, राहुल चानना, वाईएस विष्ट, अनिल मिश्रा, यशवंत सिंह, सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।